#ABVP और #NSUI एक साथ

#ABVP और #NSUI एक साथ

 

भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और NSUI के छात्र नेता आज एक साथ दिखे :-

#ABVP और #NSUI एक साथ

आज से 23 वर्ष पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावों में एवं आंदोलनों में अभाविप और एन.एस.यू.आई आपस में लड़ते हुए जरूर देखे होंगे, लेकिन एक साथ आने एक अवसर विलक्षण होते हैं |
मौका था कोर्ट एक फैसले का, जिसमें पूर्व में दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्ष 2002 में अभाविप से DUSU अध्यक्ष रहे नकुल भारद्वाज, DUSU उपाध्यक्ष रहे सुन्दर डागर, DUSU सचिव रही दीप्ति रावत भारद्वाज और वहीं NSUI से DUSU अध्यक्ष रही रागिनी नायक, रोहित चौधरी DUSU उपाध्यक्ष रहे अशोक बसौया आदि प्रमुख हैं |

छात्र नेताओं पर कोर्ट कार्यवाही चलते हुए जोड़े में तब्दील हुए कई छात्र नेता

ABVP से DUSU अध्यक्ष रहे नकुल भारद्वाज और सचिव रही दीप्ति रावत अब पति पत्नी हैं, वहीं NSUI के अशोक बसौया और रागिनी नायक भी दंपति है |

 

छात्र नेताओं पर 23 वर्षों तक चला कोर्ट का मामला
इतने लंबे अन्तराल तक चला यह मामला अंत में बरी होने तक का सफर बहुत कुछ बयां करता है, इसमें दोनों गुटों की दोस्ती होना, एक दूसरे से जुड़ना बड़ी बात है, ऊपर से विवाह बंधन में बंध जाना आश्चर्य से कम नहीं, लेकिन सभी कुछ हुआ जो अब सबके सामने है |

#ABVP और #NSUI एक साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *